Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

Rip

जो सीमा पे हरदम तैनात रहते थे, आज हमने वो सिपाही खोए हैं। जो चैन की नींद सुलाते थे हमें, आज वो ही मौत की नींद सोए हैं।। A tribute to the martyrs of #Pulwama... #RIP

Soldiers

हथेली पर लेकर जान जिन्होंने, लहराया तिरंगा करगिल घाटी में... याद रखेगा देश उन वीरों को, जो माटी के लिए विलीन हुए माटी में...

Motivation

 A आसमानों से भी ऊपर राज किया, "अदम्य साहस" से उसने उड़ान भरी... उसके हौसलों में जो दहकती थी, उस ज्वाला से "अग्नि" परवान चढ़ी... जिसने भारत को रोशन किया, वो नाम अमर रहेगा... इतिहास के पन्नों पे लिखा, वो "कलाम" अमर रहेगा...

ISRO

कुछ हासिल नहीं होता, सिर्फ बैठकर पछताने से... हार तय नहीं हो जाती, लड़खड़ा के गिर जाने से... जो टूट गए हम सबके, वो सपने फिर बड़े होंगे... हारे नहीं हैं अबतक, हम फिर उठ खड़े होंगे... #Chandrayaan2 #NationSupportsISRO #ISRO 🇮🇳

Poem

जकड़े हुए हैं बेड़ियों में आज भी, ऊँच-नीच, धर्म और जात-पात की। भेड़ की खाल में जब देखता हूं भेड़िये, बापू याद मुझे सताती है आपकी।। इस अंधकार में फिर से कर दो उजाले, कि कोई फिरंगी नज़र हम पर न डाले। आकर हमे फिर से आज़ाद कराओ ना, लौट आओ ना, बापू सत्य-अहिंसा वाले।।

Poem

अंधेरा मिटाने को, सिर्फ एक दिया ही काफी है, रोशनी फैलाने को, सिर्फ एक दिया ही काफी है... हौसलों से अमावस भी रोशन, देते हैं दीप ये सबक़, जगमगाती ये दीवाली, आप सभी को बहुत मुबारक...

Just Love

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सिर्फ तुम्हारे हो जाएं हमें इतना मजबूर कर दो !!😏

Aashiqui

मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफ़ाक है, ये तो दो दिलों की मुलाकात है, मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है, इसमें तो सिर्फ वफ़ादारी और जज़्बात है ।😊😊

Emotional

लकीरें खींच रखी है चन्द मतलबी लोगों ने थाली में, वरना फ़र्क़ क्या है तेरी ईद और मेरी दीवाली में..!!

Aashiqui

मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफ़ाक है, ये तो दो दिलों की मुलाकात है, मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है, इसमें तो सिर्फ वफ़ादारी और जज़्बात है ।